एलएंडटी का जून तिमाही का मुनाफा 44.9 प्रतिशत बढ़कर 1,702 करोड़ रुपये पर

 

द ब्लाट न्यूज़ । इंजीनियरिंग और निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का जून, 2022 को समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 44.9 प्रतिशत बढ़कर 1,702.07 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,174.44 करोड़ रुपये था।

एलएंडटी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 35,853.20 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में यह 29,334.73 करोड़ रही थी।

रिजर्व बैंक ने बिना दावे वाली जमा के ‘दावेदारों’ का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय अभियान शुरू किया

मुंबई, 26 जुलाई (वेब वार्ता)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि में बढ़ोतरी के बीच ‘दावेदारों’ की तलाश के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है।

यह अभियान उन आठ राज्यों पर केंद्रित है, जहां बैंक खातों में बिना दावे वाली जमा सबसे अधिक है।

रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकों में बिना दावे वाली राशि बढ़कर 48,262 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह राशि 39,264 करोड़ रुपये थी।

रिजर्व बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें से ज्यादातर राशि तमिलनाडु, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, बिहार और तेलंगाना/आंध्र प्रदेश के बैंकों में जमा हैं।

केंद्रीय बैंक के मानदंडों के अनुसार….ऐसे बचत/चालू खाते जिनमें 10 साल तक लगातार किसी प्रकार का लेनदेन नहीं हुआ है या ऐसी सावधि जमा जिसकी परिपक्वता की तारीख से 10 साल तक कोई दावा नहीं किया गया है, उसे‘बिना दावा वाली जमा’ माना जाता है।

जमाकर्ता हालांकि इसके बाद भी बैंक से अपनी राशि मय ब्याज पाने के हकदार हैं। रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों द्वारा कई जागरूकता अभियान के बावजूद समय के साथ बिना दावा वाली राशि लगातार बढ़ती जा रही है।

 

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …