गूगल के सह संस्थापक की पत्नी के साथ मेरा कोई चक्कर नहीं : मस्क

 

द ब्लाट न्यूज़ । टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलॉन मस्क ने गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शानाहन के साथ अपने प्रेम प्रसंग की चर्चाओं को खारिज किया है और कहा कि इस तरह की चर्चा में कोई तथ्य नहीं है।

अमरीकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल में दोनों की दोस्ती खत्म होने के बारे में प्रकाशित एक रिपोर्ट के बाद मस्क ने यह टिप्पणी सामने आई है। मस्क ने ट्विटर पर एक पोस्ट के साथ लिंक की इस रिपोर्ट का जवाब देते हुए कहा कि यह कुल निराधार (बीएस) है। सर्गेई और मैं दोस्त हैं और हम कल रात एक पार्टी में साथ-साथ थे!

मस्क ने कहा कि मैंने निकोल को तीन साल में केवल दो बार देखा है, दोनों बार आसपास कई अन्य लोग भी साथ में थे इसमें कुछ भी रूमानी बात नहीं थी।

वाल स्ट्रीट जरनल (डब्ल्यूएसजे) अखबार की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह कहा है कि मस्क का अपने पुराने दोस्त और गूगल के सह संस्थापक ब्रिन की पत्नी के साथ पिछले साल गर्मियों में थोड़े समय के समय तक प्रेम प्रसंग चला था और इसके चलते ब्रिन ने इस साल अपनी पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी और मस्क के साथ पुरानी दोस्ती तोड़ दी।

Check Also

सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान में हथियार और विस्फोटक बरामद

इंफाल । मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमावर्ती व संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा …