गोरखपुर एम्स के डाक्टर समेत 21 नये कोरोना संक्रमित…

 

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डाक्टर समेत 21 नये कोरोना संक्रमित पाये गये है हालांकि राहत की बात यह है कि 10 लोगों ने कारोना संक्रमण को मात दे दी है और जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 129 हो गये है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार एम्स के छाक्टर समेत तीन में संक्रमण की पुष्टि हुयी है। गोरखपुर जिले के विजय चौक निवासी 85 व 68 वर्षीय बुजुर्ग, कौडीराम में एक ही परिवार के तीन लोगों में संक्रमण मिला है। कौडीराम में मिले संक्रमितों में 15 वर्षीय किशोर, 21 वर्षीय युवती और 28 वर्षीय महिला शामिल है।

गोरखपुर के मुख्य चिकित्साधिारी आशुतोष दूबे ने बताया कि जिले में अब तक 67 हजार 611 संक्रमित मिल चुके हैं जिसमें 66 हजार 608 ने कोरोना को मात दे दी है और 886 की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी को कोविड प्रेटोकाल का पालन करना चाहिए।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …