सोना-चांदी के रेट में भारी गिरावट, 1830 रुपये सस्ती हुई चांदी

लगातार तीसरे दिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यानी शुक्रवार को जहां चांदी ने 1830 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है वहीं सोना 295 रुपये गिरा है। आज भी 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव 295 रुपये गिरकर  46151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 1830 रुपये गिरकर 68395 रुपये प्रति किलो के दर से खुली।

धातु 26 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 25 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 46151 46446 -295
Gold 995 (23 कैरेट) 45966 46260 -294
Gold 916 (22 कैरेट) 42274 42545 -271
Gold 750 (18 कैरेट) 34613 34835 -222
Gold 585 ( 14 कैरेट) 26998 27171 -173
Silver 999 68395 Rs/Kg 70225 Rs/Kg -1830 Rs/Kg

वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्‍ड के भाव 46,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Check Also

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले …