Author:- Rishabh Tiwari
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में बेटे को नशेबाजी के लिए रोकने पर बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। यही नहीं मां और नाना पर भी जानलेवा हमला कर दिया।
कानपुर नगर के दबौली में बेटे को नशेबाजी से रोकने की कीमत पिता को जान देकर चुकानी पड़ी। बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा और मां और नाना पर भी जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चाकू और सरिया बरामद किया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सी ब्लॉक दबौली निवासी जीत कुमार शुक्ला (55) ठेकेदारी करते थे। उनका बड़ा बेटा निखिल इंटर पास है और फिर पढ़ाई छोड़ दी। निखिल नशे का लती होने के कारण चरस गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों का सेवन करता है। इसी बात का विरोध पिता करते थे। मां सुमन ने बताया की बीती रात जीत घर के नीचे वाले कमरे में सो रहे थे बाकी सभी लोग ऊपर थे। इसी बीच निखिल ने जीत पर चाकू और सरिया से वार कर हत्या कर दी। उसने अपने नाना राम भरोसे अवस्थी और मां पर भी जानलेवा हमला किया। घटना के बाद से निखिल फरार है।
वही इन्होंने क्या कहा
एसीपी गोविंद नगर विकास पांडेय ने बताया कि हत्या में प्रयोग हथियार बरामद कर लिए गए है। आरोपित की तलाश की जा रही है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।
The Blat Hindi News & Information Website