द ब्लाट न्यूज़ । गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में पांच लोगों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरबटपुर गांव निवासी पुष्पा देवी का बछड़ा करीब एक महीने पहले चोरी हो गया। उन्होंने कहा, जांच में पता चला कि गांव के कुछ लोगों की मिलीभगत से पड़ोसी जिले बहराइच के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के कुछ लोगों ने बछड़ा चोरी किया है।
पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में अपने बछड़े की चोरी और उसका वध किये जाने की तहरीर दी थी।
अधिकारी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर बरबटपुर निवासी जमील व जावेद तथा अल्लीपुर निवासी जुबेर, आशिक अली व जुबैर के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रकरण की विवेचना कर रही है।
2-मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ़्तार किया, एक घायल
। गोंडा जिले के इटियाथोक थाना पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ के बाद दो अंतर जनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने रविवार को बताया कि इन गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटी गई दो बाइक, अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले धानेपुर थाना क्षेत्र में संतोष मौर्य के साथ हुई लूट की जांच के दौरान लुटेरों के संबंध में मिली सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
तोमर ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस और एसओजी के संयुक्त दल ने परसिया बहोरी पुर गांव के पास से लूट की वारदात के आरोपियों अजय ओझा व विनय ओझा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों धानेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तोमर ने बताया कि आरोपियों के पास से संतोष मौर्य से लूटी गई बाइक सहित दो बाइक, तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ है।
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।