ढाका को जोड़ने वाली परिवहन सेवाएं हुई निलंबित

ढाका । बांग्लादेश सरकार ने कोविड महामारी के प्रसार को रोकने के एक और प्रयास में राजधानी ढाका को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली परिवहन सेवाओं को निलंबित कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश रेलवे (बीआर) के अनुसार, राजधानी शहर से आने जाने वाली सभी ट्रेनों को बुधवार दोपहर 12.01 बजे से निलंबित कर दिया गया है। बीआर के एक वरिष्ठ अधिकारी सरदार शहादत अली ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि निलंबन 30 जून तक लागू रहेगा। इसके अलावा, बीमारी के संचरण को रोकने के लिए आपातकालीन उपायों के तहत राजधानी शहर से आने जाने वाली लंबी रूट की बसों को भी मंगलवार से निलंबित कर दिया गया था। वायरस को लेकर बढ़ती चिंता के कारण राजधानी ढाका से विभिन्न गंतव्यों के लिए फेरी की आवाजाही पहले ही रोक दी गई है। बांग्लादेश में अब तक 872,935 कोरोनावायरस के मामले और 13,868 मौतें हुई हैं।

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की सफल और सार्थक यात्रा के बाद स्वदेश रवाना

न्यूयॉर्क । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की सफल और सार्थक यात्रा के बाद सोमवार को …