नैरोबी। केन्या सेना का एक हेलीकॉप्टर लैंड करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 10 सैनिकों की मौत हो गई है और 13 घायल हो गए हैं। सेना के अनुसार यह हादसा गुरुवार को हुआ जिसमें कम से कम 10 केन्याई सैनिकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सेना का एक हेलीकॉप्टर राजधानी नैरोबी के पास उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना एमआई 171 ई हेलीकॉप्टर सुबह करीब 9 बजे काजीदो काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक सरकारी प्रशासक ने बताया कि कम से कम 10 सैनिक मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए। बताया गया कि घायलों को नैरोबी के सैन्य अस्पताल में ले जाया गया। सेना ने कहा कि दुर्घटना की जांच को लेकर जांचकर्ता दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सैनिक एक प्रशिक्षण मिशन पर थे।
The Blat Hindi News & Information Website