द ब्लाट न्यूज़ । मशहूर सिंगर अदनान सामी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं । अदनान के इंस्टाग्राम पेज पर केवल एक पोस्ट है, जिसमें वीडियो पर अलविदा लिखा हुआ नजर आ रहा है।अदनान सामी के एक पोस्ट अलविदा को छोड़कर सोशल मीडिया के सारे पोस्ट डिलीट हो चुके हैं और फैंस यह देखकर हैरान परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर अदनाम सामी ने अलविदा पोस्ट को छोड़कर अपने इंस्टाग्राम से अन्य सारे पोस्ट डिलीट क्यों कर दिया।
अदनाम सामी के अलविदा पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने पूछा है- सर, क्या हुआ? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा – कभी अलविदा ना कहना अदनान भाई।’
हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का यह भी मानना है कि अदनान का अलविदा पोस्ट उनके अगले ट्रैक प्रमोशन की स्ट्रैटिजी है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर अदनान के सारे पोस्ट मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अदनान सामी ने बॉलीवुड में कई हिट गाने गाये हैं। अदनान सामी के गाये गानों में तू सिर्फ मेरा महबूब, कभी तो नजर मिलाओ, गीला गीला गीला, आवारा दिल आदि शामिल हैं।