मुजफ्परपुर । बिहार के मुजफ्परपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सरमसपुर गांव निवासी अशोक साह का बुधवार को अपनी पत्नी प्रमिला देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर गुस्से में साह ने धारदार हंसुली से उस पर वार कर दिया, जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पतालन ले जाया गया, जहां गुरुवार की शाम उसकी मौत हेा गई।
कांटी के थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि अपनी पत्नी की मौत के बाद घटना से आहत साह ने भी गांव में एक लीची के बगीचे में जाकर अपने गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है । पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
बताया जाता है कि इस दंपति का एक आठ वर्षीय पुत्र आकाश भी है। साह ताड़ी (एक प्रकार का नशीला पेय पदार्थ) उतारने और बेचने का काम करता था, जिसके कारण अक्सर घर में विवाद होता था।
The Blat Hindi News & Information Website