वर्ल्ड सिटीज समिट में जाने से रोक रही है केन्द्र सरकार : केजरीवाल

 

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि उन्हें सिंगापुर में आयोजित होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट में जाने से केन्द्र सरकार रोक रही है। केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें सिंगापुर सरकार ने दिल्ली विकास मॉडल के बारे में बताने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन केन्द्र सरकार उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं दे रही है। उल्लेखनीय है कि आप सांसदों ने मांग की है कि उनके नेता केजरीवाल को वर्ल्ड सिटीज समिट में जाने की अनुमति दी जाए। इसको लेकर आज आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उपसभापति को पत्र लिखकर इस मुद्दे से अवगत कराया है। इस मुद्दे को लेकर आप सांसदों ने आज संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को सिंगापुर जाने से रोकना संघीय ढांचे पर चोट है।

 

Check Also

अमित शाह आज करेंगे ऐतिहासिक पुस्तक ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ का विमोचन

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर …