राजबहादुर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 100 करोड़ रुपये रंगदारी वसूली मामले में शुक्रवार सुबह पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के मुंबई स्थित घर व नागपुर स्थित घर पर एकसाथ छापा मारा है। ईडी की अलग -अलग टीम दोनों ठिकानों पर गहन तलाशी कर रही हैं। जानकारी के अनुसार मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये प्रतिमाह वसूली का आरोप लगाया था। इस मामले की मनी लॉड्रिंग के ऐंगल से ईडी छानबीन कर रही है। इसी मामले में गुरुवार को ईडी ने मुंबई पुलिस के उपायुक्त राजू भुजबल से 5 घंटे पूछताछ की थी। भुजबल से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार को सुबह ईडी की दो अलग-अलग टीम अनिल देशमुख ने मुंबई स्थित ज्ञानेश्वरी बंगले पर नागपुर स्थित निवास पर छापा मारा है। छापे के दौरान ईडी ने सुरक्षा के तहत केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग लिया है। मुंबई स्थित ज्ञानेश्वरी बंगले पर ईडी के छापे के दौरान अनिल देशमुख के कागज पत्र व इलेक्ट्रानिक्स की छानबीन कर रही है। नागपुर में अनिल देशमुख के निवास पर उनकी पत्नी व बहू का मोबाईल फोन ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है। यहां भी ईडी फाईल व अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों की तलाशी की जा रही है। बताया जा रहा है ईडी सबूत मिलने के बाद आज ही अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर सकती है।
The Blat Hindi News & Information Website