द ब्लाट न्यूज़ । चोट के कारण लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं करने वाले भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा कि उनका शरीर अब पूरी तरह से ठीक है और उन्हें पीठ मोड़ने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। हार्दिक ने 24 रन देकर चार विकेट झटके जिससे बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर इंग्लैंड की पारी 259 रन पर सिमट गयी। एकदिवसीय में यह हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने शॉर्ट गेंदों का शानदार इस्तेमाल किया और ऐसी गेंदों पर बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन और कप्तान जोस बटलर के विकेट लिये। हार्दिक ने भारतीय पारी के बाद कहा, ‘‘मुझे अपनी पीठ को थोड़ा मोड़ना पड़ा, अपनी योजनाओं को बदलना पड़ा, मैंने महसूस किया कि यह विकेट ‘फुल लेंथ’ वाली गेंद के लिए नहीं था। मैंने शॉर्ट-बॉल डालने की योजना बनायी।’’ लिविंगस्टोन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा अपने बाउंसर पर जोखिम उठाना चाहता हूं। लिविंगस्टोन को भी शॉट गेंद पसंद है। उसने मेरी गेंद पर दो छक्के जड़े लेकिन उसके विकेट लेने से मैच में काफी फर्क आया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा शरीर अब ठीक है। इसलिए मैं बिना किसी परेशानी के इतनी गेंदबाजी कर पा रहा हूं। मेरे कार्यभार के प्रबंधन में कप्तान की भूमिका शानदार है। मुझे कब गेंदबाजी करनी है और कब नहीं उन्हें इस बारे में अच्छे से पता है।’’