24 फरवरी 2023 को रिलीज होगी अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’

 

द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म सेल्फी 24 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। राज मेहता के निर्देशन में बन रही ‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक सुपरस्टार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे और डायना पेंटी उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी। दूसरी ओर, इमरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भूमिका में होंगे, जो अक्षय के बहुत बड़े फैन हैं। फिल्म में नुसरत भरुचा, इमरान की पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म की कहानी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म सेल्फी हीरू यश जौहर, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, अरुणा भाटिया, पृथ्वीराज सुकुमारन, अपूर्व मेहता और लिस्टिन स्टीफन द्वारा निर्मित है। ‘सेल्फी’ अगले साल 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Check Also

Hrithik Roshan, दुनिया के सबसे हैंडसम लोगों में रहे हैं शामिल

ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में कई सफल और ब्लॉकबस्टर फिल्‍में देकर अपना एक अलग मुकाम …