द ब्लाट न्यूज़ । केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गोलीबारी की घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
रक्षा सूत्रों ने कहा कि पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में सेना के एक शिविर में शुक्रवार की सुबह गोलीबारी की घटना में सेना के चार जवान घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि एक क्रोधित जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चलाई और बाद में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
उन्होंने कहा कि गोलीबारी की घटना के कारण अज्ञात है। उन्होंने कहा कि दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।