द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान के उदयपुर में बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद अब सीकर जिले में भी गला रेत कर नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। जिले के थोई थाना इलाके के प्रीतमपुरी गांव में बीती रात एक महिला का गला काटकर हत्या कर दी गई। जो अपने बच्चे के साथ कमरे में सो रही थी। 28 वर्षीय मृतका उगांता देवी पत्नी महेन्द्र का शव घर से करीब 30 मीटर दूरी पर मिला।
परिजनों का आरोप है कि हत्यारे रात को उसके कमरे में घुसे और उसका अपहरण कर ले गए। बाद में उसका गला काटकर शव घर के पास छोड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजनों ने एकबारगी तो हंगामा कर दिया। हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव मौके से उठाने से मना कर दिया। बाद में सुबह पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
घटना प्रीतमपुरी गांव के वार्ड आठ की है। परिजनों के अनुसार मृतका घर के एक अलग कमरे में बच्चे के साथ सो रही थी। रात करीब 12 बजे उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उसके कमरे में गए। जहां उगांता के नहीं दिखने पर उन्होंने उसे इधर- उधर तलाशना शुरू किया। इस दौरान वह घर से करीब 30 मीटर दूर मृत अवस्था में पड़ी मिली। जिसका गला धारदार हथियार से रेता हुआ था। इस पर परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद थोई थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआयान किया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मृतका का शव उठाना चाहा तो परिजनों ने इन्कार कर दिया। वे पहले हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद सुबह डिप्टी गिरधारी लाल शर्मा व थोई थानाधिकारी आलोक पूनियां ने समझाइश व आश्वासन से परिजनों को मृतका के पोस्टमार्टम के लिए सहमत करवाया। जिसके बाद सरकारी अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम करवाया गया।
जानकारी के अनुसार मृतका उगांता का पति बाहर मजदूरी करता है। वह दो बेटों की मां थी। जिनमें से एक दो व दूसरा पांच साल का है। रात को वह उनके साथ ही अलग कमरे में बच्चों के साथ ही सो रही थी। इसी दौरान हत्यारों ने उसे अपना शिकार बना लिया। इधर, मामले में पुलिस ने हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके से एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। डॉग स्क्वाड को भी जांच में लगाया गया है। गला काटकर हत्या, इस बार घर में घुसकर महिला को बनाया शिकार बना लिया। इधर, मामले में पुलिस ने हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके से एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। डॉग स्क्वाड को भी जांच में लगाया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website