द ब्लाट न्यूज़ । तेलंगाना में शमशाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) में सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को एक यात्री से 657.2 ग्राम सोना जब्त किया। जिसकी कीमत 34.48 लाख रुपये आंकी गयी है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सोना जिस यात्री से जब्त किया गया वह दुबई से ईके-528 उडान से यहां पहुंचा था। यात्री यह सोना अपनी जींस की पेंट में छिपा कर लाया था।