iPhone 14 के लॉन्च से पहले Apple को लगा झटका, फैंस सुनकर हुए हैरान

ऐसा हो सकता है कि ऐप्पल की लेटेस्ट आईफोन सीरीज, iPhone 14 के एक मॉडल को समय से लॉन्च न किया जाए.. iPhone 14 का इंतजार दुनियाभर में फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार iPhone 14 Series में जो चार मॉडल्स होंगे, वो iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max हैं यानी इस बार iPhone 14 Mini नहीं लॉन्च होगा. आधिकारिक तौर पर तो ज्यादा जानकारी नहीं आई है लेकिन जो बातें सामने आ रही हैं उनके हिसाब से iPhone 14 के लॉन्च में डिले हो सकता है..

iPhone 14 के इस मॉडल के लॉन्च में हो सकता है डिले 

अगर आप सोच रहे हैं कि iPhone 14 के लॉन्च को लेकर डिले की खबरें क्यों आ रही हैं तो आइए हम आपको डिटेल में इस बारे में बताते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 14 Series को सितंबर, 2022 के दूसरे हफ्ते तक लॉन्च किया जा सकता है. अब यह खबरें आ रही हैं कि इस लेटेस्ट सीरीज के एक मॉडल, iPhone 14 Max में डिले देखा जा सकता है क्योंकि इसके प्रोडक्शन में देरी हो रही है.

सामने आई ये जानकारी 

9to5Mac ने DSCC एनलिस्ट रॉस यंग (Ross Young) की बात को कोट किया है जिसके हिसाब से सप्लाइ चेन में कुछ दिक्कतों की वजह से iPhone 14 सीरीज के मॉडल iPhone 14 Max के प्रोडक्शन में देरी हो रही है. iPhone 14 Pro Max के मुकाबले iPhone 14 Max के पैनल शिपमेंट्स में इस कदर डिले देखा जा रहा है कि iPhone 14 Pro Max के लिए आने वाली सप्लाइ वॉल्यूम iPhone 14 Max से तीन गुना ज्यादा है.

आपको बता दें कि iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max का डिस्प्ले साइज तो एक ही है लेकिन iPhone 14 Pro Max में ऐप्पल की अडैप्टिव रिफ्रेश रेट तकनीक, प्रोमोशन हो सकती है जो iPhone 14 Max में नहीं मिलेगी. इससे पहले भी iPhone 14 Max में डिले को लेकर खबरें आ चुकी हैं. याद दिला दें कि फिलहाल ऐप्पल की तरफ से किसी भी खबर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …