धर्म छिपाकर 3 साल तक दुष्कर्म करता रहा दारोगा, थाने पहुंची युवती ने अफसरों से लगाई न्याय की गुहार

 

द ब्लाट न्यूज़ । गोंडा में एक लव जेहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले में तैनात दरोगा वसी अहमद पर अपना धर्म व नाम बदलकर एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर 3 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़ित युवती का कहना है कि जिले में तैनात एक गैर समुदाय के दरोगा वसी अहमद ने अपना नाम व धर्म छिपाकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर करीब 3 साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस अवधि में पीड़िता कई बार गर्भवती भी हुई लेकिन आरोपी ने शादी से पहले बच्चा न होने का हवाला देकर उसका गर्भपात कराता रहा।

पीड़िता का कहना है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो दारोगा ने जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। इसकी शिकायत लेकर जब वह कोतवाली पहुंची तो उसे दारोगा की असलियत का पता चला। पीड़िता ने आरोपी दारोगा के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच महिला थाना गोंडा और महिला सीओ ट्रेनिंग शिल्पा वर्मा को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

लव जेहाद का यह सनसनीखेज मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक जिले में तैनात वसी अहमद नाम के एक दरोगा से उसकी 3 साल पहले 2019 में मुलाकात हुई थी। इस दौरान दारोगा ने अपना धर्म व नाम छिपा लिया और युवती से दोस्ती कर ली। धीरे धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और दारोगा ने शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बना लिए। पीड़िता का कहना है 3 वर्ष तक दारोगा उसे शादी करने का झांसा देता रहा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस अवधि में पीड़िता कई बार गर्भवती भी हुई लेकिन आरोपी ने शादी से पहले बच्चा न होने का हवाला देकर उसका गर्भपात कराता रहा।

युवती का आरोप है कि जब उसने दारोगा पर शादी करने का दबाव बनाया तो 27 जून की रात करीब 10 बजे आरोपी उसके घर आया और आइसक्रीम में मिलाकर जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया तब जाकर उसकी जान बची। पीडि़ता का कहना है कि जब वह शिकायत लेकर नगर कोतवाली पहुंची तो उसे दारोगा को धर्म व नाम की असलियत पता चली। हकीकत जानकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस मामले में पीड़िता ने आरोपी दारोगा को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि गोंडा जिले में तैनात एक सब इंस्पेक्टर वसी अहमद है। जिनके विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र महिला द्वारा दिया गया है आरोप लगाया गया है कि इनके द्वारा झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए गए हैं इनके प्राप्त प्रार्थना पत्र को प्रभारी महिला थाना गोंडा को अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए दिया गया है। इनके द्वारा प्रकरण की जांच करके जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी। प्रार्थना पत्र पर जो भी तथ्य अंकित हैं उसकी जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी। महिला थाना गोंडा और महिला सीओ ट्रेनिंग शिल्पा वर्मा द्वारा जांच की जाएगी।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …