श्रिया पिलगांवकर ने ताजा खबर की शूटिंग पूरी की

 

द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ने अपनी आने वाली फिल्म ताजा खबर की शूटिंग पूरी कर ली है।

श्रिया पिलगांवकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की कॉमेडी-ड्रामा ताजा खबर में नज़र आएगी। ताजा खबर में भुवन बम, जे डी चक्रवाती, देवेन भोजानी, प्रथमेश परब, नित्या माथुर और शिल्पा शुक्ला की भी अहम भूमिका हैं। श्रिया ताजा खबर में एक सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखाई देगी।

श्रिया पिलगांवकर ने कहा, “ताज़ा खबर के लिए शूटिंग करना एक बहुत ही मजेदार अनुभव रहा है। मुझे कॉमेडी-ड्रामा पसंद है और यह एक ऐसी शैली है जिसे मैंने वास्तव में नहीं किया है। मैं एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभा रही हूं। मेरा कैरेक्टर और लुक पूरी तरह से अलग है। मुझे भुवन और इस पूरी कास्ट और क्रू के साथ काम करना पसंद है, जो इतने प्रतिभाशाली और मेहनती हैं। हमने इसके लिए एक धमाकेदार शूटिंग की है और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती की दर्शकों की इस पर क्या प्रतिक्रिया रहेगी।”

 

 

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …