पुलिस अधीक्षक सहित कई लोगों की हत्या में वांछित, नक्सली गिरफ्तार…

द ब्लाट न्यूज़ । झारखंड के गिरिडीह जिले से सुरक्षाकर्मियों ने दुमका के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार सहित कई पुलिसकर्मियों एवं आधा दर्जन चुनाव कर्मियों की हत्याओं के मामले में वांछित 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर नंदलाल मांझी को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सफलता खुखरा थाना क्षेत्र के कोकाडीह गांव में मिली।

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली नंदलाल मांझी को खुखरा थाना क्षेत्र के कोडाडीह गांव से पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली दुमका और गिरिडीह जिले में सक्रिय था और माओवादियों की स्पेशल एरिया कमिटी का सदस्य था। रेणु ने बताया कि मांझी की तलाश राज्य की पुलिस को वर्षों से थी। गिरफ्तार नक्सली कई नामों से जाना जाता है। उसपर दुमका के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अमरजीत सिंह बलिहार और छह चुनावकर्मियों की धमाका कर हत्या करने का भी आरोप है। उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिले में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी है। उन्होंने आमलोगों से अपील की है कि वे नक्सलियों की गिरफ्तारी में पुलिस की मदद करें। रेणु ने नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण कर सरकारी आत्मसमर्पण नीति व योजना का लाभ उठा सकते हैं।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …