द ब्लाट न्यूज़ । महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल) की अगले दो-तीन साल में कम-से-कम 1,000 कमरे जोड़ने की योजना है।
कंपनी के चेयरमैन अरुण नंदा ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा है कि कंपनी की अगले कुछ वर्षों में नई परियोजनाएं शुरू करने, मौजूदा सुविधाओं के विस्तार और अधिग्रहण के जरिये कमरों की संख्या में खासी बढ़ोतरी करने की योजना है।
उन्होंने इस संदेश में कहा, ‘कंपनी कमरों की संख्या में तगड़ी वृद्धि के लिए प्रयासरत है। हमारी योजना अगले दो-तीन साल में कम-से-कम 1,000 कमरे जोड़ने की है।’
नंदा ने कहा कि एमएचआरआईएल नई परियोजनाओं, अधिग्रहण और पट्टे के जरिये इस लक्ष्य को हासिल करना चाहती है। कंपनी ने पिछले दो साल में 800 से अधिक कमरे जोड़े हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मौजूदगी बढ़ाई है। अब इंडोनेशिया के बाली, श्रीलंका के बेन्टोटा और थाइलैंड के पट्टाया जैसे शहर भी उसकी सूची में शामिल हो गए हैं।