द ब्लाट न्यूज़ । आयकर विभाग ने दवा एवं रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े एक समूह के पास से बेहिसाब नकदी, आभूषण और सोना-चांदी बरामद किए हैं जिनकी कीमत आठ करोड़ रुपये से अधिक है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को बताया कि समूह के दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा स्थित 25 परिसरों पर 29 जून को छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई थी।
समूह की पहचान जाहिर नहीं की गई है।
सीबीडीटी ने कहा कि यह समूह बड़े पैमाने पर दवाओं की बिना लेखा-जोखा वाली नकद बिक्री में शामिल है। बयान में कहा गया, ‘‘ऐसा पाया गया कि समूह ने बड़ी संख्या में खरीद, वेतन भुगतान तथा अन्य खर्चे नकद में किए।’’
लेनदेन में शामिल एक महत्वपूर्ण व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि अफगानिस्तान को दवाएं बेचने के लिए हवाला का रास्ता अपनाया गया। प्राथमिक विश्लेषण में पाया गया कि इस तरह के हवाला नेटवर्क के जरिए 25 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ।’’
अब तक 4.2 करोड़ रुपये का बेहिसाब नकद और चार करोड़ रुपये के आभूषण एवं सोना-चांदी बरामद हुए हैं।