नई दिल्ली । दिल्ली के कई क्षेत्रों में रेहड़ी पटरी लगाने वालों द्वारा आम लोगों से मारपीट करने, नकली अथवा खराब सामान बेचने, चोरी व छीना झपटी की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत इन पर रोकथाम लगाने के लिए यूनाइटेड हिंदू फ्रंट (यूएचएफ) ने रेहड़ी पटरी वालों का पंजीकरण लाजमी किए जाने की मांग की है। फ्रंट द्वारा इस संदर्भ में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र भी प्रेषित किया गया है। फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मनदीप गोयल ने आज यहां बताया कि प्रेषित पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि दिल्ली में यातायात अव्यवस्था फैलाने में सबसे बड़ा हाथ रेहड़ी पटरी वालों का है। अधिकांश रेहड़ी पटरी वाले जहां चाहे जिस बाजार अथवा कॉलोनी में घुस आते हैं। इनकी पहचान की प्लेट अथवा बोर्ड इनकी रेहड़ी पर अवश्य लगा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रोटी रोजी कमाने का अधिकार है लेकिन अवांछित तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने से आम जनता अधिक सुरक्षित रहेगी। किसी क्षेत्र विशेष में एक निर्धारित संख्या में ही रेहड़ी पटरी लगाने का सख्ती से पालन करने पर बाजारों में आवागमन सुगम होगा और दुकानदारों तथा ग्राहकों दोनों को राहत मिलेगी। मनदीप ने बताया कि अपनी इस मांग के समर्थन में यूनाइटेड हिंदू फ्रंट का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उप राज्यपाल से मुलाकात करेगा।
The Blat Hindi News & Information Website