नई दिल्ली । सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार कनॉट प्लेस बाल शाखा द्वारा “डीएवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी” एवं “वियोमिनी उदयमी संगठन” नई दिल्ली के सहयोग से सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में स्वच्छता पर सफाई अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ राम अवतार सिंह सहायक निदेशक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता के लाभ एवं उसके महत्व के बारे में बताया गया तथा बच्चों को कोविड-19 से बचने के उपाय उपाय एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक किया एवं युवाओं में जो भ्रांति थी उन्हें पूरा किया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राधा भारद्वाज उपस्थित थी। इस अवसर पर सभी बच्चों को मार्क्स सैनिटाइजर केले आदि का वितरण किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website