नई दिल्ली। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए विशेषज्ञों ने आगाह करना शुरु कर दिया है। दिल्ली एम्स के निदेशक डाक्टर रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि अब कोरोना की तीसरी लहर और डेल्टा प्लस वैरिएंट के खतरे को देखते हुए हमें इससे निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें तीसरी लहर से निपटने के लिए बीते समय से सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तय करना होगा कि जो गलतियां पहले हुई हैं वो फिर से न दोहराई जाएं। सभी को गंभीरता से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गुलेरिया ने कहा कि देश के स्वास्थ्य व्यस्था को भी मजबूत करने की जरूरत है। जिससे आने वाले समय में हम किसी भी दूसरी बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार रहें।
The Blat Hindi News & Information Website