कानपुर,द ब्लाट। कल्याणपुर के मकड़ी खेड़ा निवासी हरीश कश्यप के छोटे भाई चंदन का स्कूल में कुछ लड़कों से विवाद हो गया। जिसके चलते छात्र के बुलावे पर पहुंचे बाहरी लड़कों ने चंदन की पिटाई कर दी। इस घटना की जानकारी पर छोटे भाई के स्कूल पहुंचे हरीश ने मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की तो आरोपित छात्र को भनक लगते ही आरोपित छात्र ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ हरीश को रास्ते में रोककर लाठी डंडों से हमला कर उसे भी लहूलुहान कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपितों के साथ हरीश को भी पकड़कर थाने में ले आई। जिसके बाद कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह से बातचीत में उन्होंने बताया कि सीट में बैठने को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को थाने लाया गया है। पूछताछ की जा रही है।
Edited by:- Rishabh Tiwari