रामबन में टैक्सी खाई में गिरी, सात घायल

 

द ब्लाट न्यूज़ । जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को एक टैक्सी के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से महिलाओं समेत कम से कम सात लोग घायल हो गये।
पुलिस ने कहा कि आज सुबह जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रही एक टैक्सी बनिहाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टैक्सी चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना घटी। उन्होंने बताया कि हादसे में सात यात्री घायल हो गए।
घायलों के नाम आबिद अहमद डार (चालक), जहांगीर अहमद, फारूक अहमद, हाफिजा बेगम, अलीजा बानो, शकीला बानो और शाजिया बानो है। घायलों में से तीन को रामबन जिला अस्पताल से राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अनंतनाग भेजा गया है।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …