द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की लिखित परीक्षा वीरांगना नगरी झांसी के 15 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में शांतिपूर्ण तरीके से बुधवार काे संपन्न हुई।
जनपद में नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये थे। इस बीच जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए सारी व्यवस्थाओं को देखा। आज परीक्षा 15 केंद्रों पर संपादित हुई। इस दौरान सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ परीक्षा केन्द्रों का लगातार भ्रमण करते रहे। परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे वॉइस रिकॉर्डर के साथ लगातार सुचारू रूप से काम करते रहे। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्णतः प्रतिबंधित रहा।
जिलाधिकारी ने परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 15 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित हुई, लिखित परीक्षा में कुल 7371 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसके सापेक्ष प्रथम पाली में 6609 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 762 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, इसके अतिरिक्त द्वितीय पाली में 6623 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 748 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस मौके पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी और संबंधित क्षेत्र के थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।