संयुक्त राष्ट्र ने दक्षिण सूडान को 4 अरब डॉलर की मानवीय सहायता देने की अपील की

 

द ब्लाट न्यूज़ । संयुक्त राष्ट्र ने कई परस्पर झटकों के बीच दक्षिण सूडान को न्यूनतम 4 अरब डॉलर की मानवीय सहायता देने की अपील की है। दक्षिण सूडान के मानवीय समन्वयक सारा बेयसोलो न्यांती ने एक बयान में कहा, हमें तत्काल धन की जरूरत है और दुनिया से दक्षिण सूडान में रह रहे सबसे कमजोर लोगों को याद करने की अपील कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने चेतावनी दी कि अगर मानवीय जरूरतें पूरी नहीं की गईं, तो इन फंडिंग गैप से लाखों सबसे कमजोर लोगों को महत्वपूर्ण मानवीय सहायता और सुरक्षा तक पहुंच खोने का खतरा होगा। यह चेतावनी देते हुए कि सुरक्षा की कमी इन जोखिमों को और गहरा करेगी, उन्होंने कहा कि महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा, भोजन, पोषण और आश्रय की जरूरत है।

Check Also

सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान में हथियार और विस्फोटक बरामद

इंफाल । मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमावर्ती व संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा …