स्वतंत्रदेव सिंह ने किया सौर ऊर्जा आधारित लघु पाइप पेयजल का लोकार्पण

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मंगलवार को बख्शी का तालाब के मानपुर गांव में आगा खान फाउंडेशन द्वारा सौर ऊर्जा आधारित लघु पाइप पेयजल योजना का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह ने कहा कि गांव में आज सौर ऊर्जा का उपयोग हो रहा है। इसका उपयोग करके रोशनी तो मिल ही रही है, वही अब सौर ऊर्जा आधारित लघु पाइप पेयजल योजना शुरू की जा रही है। इससे पूर्व में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के दीनदयाल उपाध्याय पार्क पीजीआई में पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता की और अपने हाथों से पौधों को लगाया। वहां पर जल शक्ति मंत्री ने ज्यादा ज्यादा पौधे लगाने को लेकर लोगों को अपील करने के लिए कहा।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …