एटीएम पर कार्ड बदलकर खाते से हजारो रुपये निकाले…

द ब्लाट न्यूज़ । सेवानिवृत नौसेना अधिकारी से एटीएम बूथ पर डेबिट कार्ड बदलकर उनके खाते से 30 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। आरोपी एटीएम मशीन में कार्ड फंसने पर मदद के बहाने कार्ड बदल गया। मूल रुप से अल्मोड़ा के रहने वाले नंदन रावत न्यू करहेड़ा कालोनी में रहते हैं। हिंडन एयरफोर्स पुलिस चौकी के सामने निजी बैंक के एटीएम से रुपये निकालने के दौरान उनका कार्ड फंस गया। इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने उनकी मदद लेकिन रुपये फिर भी नहीं निकल पाए। हालांकि उन्हें पता नहीं चला, लेकिन मदद के बहाने युवक ने उनका डेबिट कार्ड बदल दिया। कार्ड लेकर जब वह दूसरे एटीएम पर पहुंचे तब उन्हें अपने कार्ड बदले जाने का पता चला। घर वापस पहुंचने पर मोबाइल फोन पर खाते से 30 हजार रूपए कटने के दो मैसेज मिले। ठगी का पता चलने पर वह मोहननगर स्थित अपने बैंक पहुंचे और कार्ड ब्लॉक कराया। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने कृष्णा पार्क के एटीएम बूथ से चार बार निकासी की है। एक शोरुम से 6 हजार रुपये की खरीदारी भी की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। एटीएम बूथ की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Check Also

गाजियाबाद में नाबालिग से बलात्कार के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा

गाजियाबाद की एक विशेष अदालत ने बुधवार को मुरादनगर के एक व्यक्ति को नाबालिग लड़की …