द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दहेज हत्या के मामले में मथुरा की जिला जेल में बंद एक शख्स ने बैरक संख्या सात के बाहर बने खम्भे पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बंदी के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिलते ही जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक जिस बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, उसका नाम हरीसिंह पुत्र धर्मसिंह निवासी मडौरा बलदेव है। हरीसिंह अपनी बहू की दहेज की खातिर हत्या करने के आरोप में 23 मई 2021 से जेल में था। उसकी पत्नी और बेटा भी जेल में बंद हैं। वहीं मामले की जानकारी देने हुये जेल अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि हरीसिंह ने जैसे ही फांसी लगाई तो दूसरे बंदियों ने उसे फंदे उतारा और जेल अस्पताल लेकर पहुंचे, तब उसकी सांस चल रही थी। जिला अस्पताल लेकर जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
The Blat Hindi News & Information Website