बुलडोज़र से ध्वस्तीकरण कार्रवाई हर तरह से अनैतिक और अमानवीय…

-दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य एस ए बेताब ने उजाड़े गए संस्थानों को पुनर्स्थापित करने की मांग की

द ब्लाट न्यूज़। नई दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र में अचानक लघु मीडिया समाचार पत्रों के दफ्तरों पर बुलडोज़र चला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया जिससे दर्जनों अख़बार और उससे जुड़े लोग सड़क पर आ गये हैं। दिल्ली नगर निगम के इस कृत्य की चारों ओर निंदा हो रही है कि जिन संस्थानों से 40-50 वर्षों से सम्पत्ति कर वसूला जा रहा था। बिजली, पानी और सभी कनेक्शन-तयबाज़ारी, काग़ज़ात मौजूद थे फिर उन्हें अचानक कैसे अतिक्रमण बता कर नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की मुस्लिम एडवाइजरी कमेटी के सदस्य एस ए बेताब ने इस क्षेत्र (आईटीओ) का दौरा किया और लोगों से बातचीत की, वेब वार्ता राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी के संपादक सईद अहमद और सुरेंद्र कुमार (अखबार जन उदय) तथा धर्मेन्द्र लोधी से बातचीत की। और पूरे मामले को जाना। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों के संस्थानों के साथ अचानक नगर निगम ने आईटीओ पर बुलडोज़र से ध्वस्तीकरण की जो कार्रवाई कर डाली है वह हर तरह से अनैतिक और अमानवीय है। मीडिया के लिए उठाए जा रहे दमनकारी कदमों को रोकना होगा। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ यानि पत्रकारिता को नष्ट करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का संज्ञान लेना होगा। संबंधित व्यक्तियों और अफसरों से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने ऐसी कार्रवाई बिना विकल्प उपलब्ध कराए कैसे की? इस विध्वंसक कार्रवाई पर दुःख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि अनेक अल्पसंख्यकों के मीडिया संस्थान और पत्रकार तथा स्टाफ यहां से जुड़े हुए थे तब नगर निगम ने ऐसी विध्वंसक कार्रवाई कैसे कर दी। उन्होंने कहा कि मैं इस संबंध में अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान से बात करूंगा और उनसे इस पर एक्शन लेते हुए मामले को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंचाया जाएगा। और मांग की जाएगी कि इन मीडिया कर्मियों और संस्थानों को पुनर्स्थापित किया जाए। एस ए बेताब ने कहा कि देश में मीडिया के सच को दबाने, डराने की कोशिश की जा रही है। जिससे सच न लिखा जा सके। ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …