द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर फिल्मों में खलनायक बनना चाहते हैं। रणबीर कपूर ने कहा, किसी फिल्म में जितना महत्वपूर्ण किरदार हीरो का होता है उससे कहीं ज्यादा खलनायक का होता है। फिल्म में हीरो को अपनी हीरोगिरी दिखाने के लिए खलनायक का होना जरुरी है। यदि खलनायक नहीं होगा तो हीरो, हीरो कैसे होगा। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई खलनायक हैं, जिन्होंने हीरोज को भी पीछे छोड़ दिया। रणबीर कपूर ने कहा, ‘शोले’ में गब्बर जय वीरु से भी ज्यादा फेमस हुए। ‘मिस्टर इंडिया’ के मोगेंबो ने सारी लाइमलाइट खीच ली थी। वहीं ‘अग्निपथ’ में कांचा चीना सबपर भारी पड़ गया। फिल्म इंडस्ट्री में अब हीरोज विलन के रोल में भी धूम मचा रहे हैं। इसका बेस्ट एग्जांपल हैं, संजय दत्त जो अब शमशेरा में भी विलन का रोल निभा रहे हैं। मेरी भी ख्वाहिश है कि मैं भी कभी विलन का रोल करूं और लोग अपने बच्चों से कहें कि सो जा बेटा नहीं तो रणवीर आ जाएगा।