एजबेस्टन के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. पहले दिन 73 ओवर्स का खेल खेला गया था. दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की नजर बड़े स्कोर पर रहेगी.
शतक के करीब रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे. क्रिज पर रवींद्र जडेजा के साथ मोहम्मद शमी मौजूद हैं. रवींद्र जडेजा 163 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे अपने करियर के तीसरे टेस्ट शतक के काफी करीब हैं. वहीं उनके उपर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी होगी.
It's Stumps on the opening Day of the #ENGvIND Test at Edgbaston! @RishabhPant17 put on an absolute show to score a cracking 146. 💪 💪 @imjadeja remains unbeaten on 83. 👍 👍#TeamIndia post 338/7 on the board at the close of play.
Scorecard ▶️ https://t.co/xOyMtKrYxM pic.twitter.com/4wSDG6EMa3
— BCCI (@BCCI) July 1, 2022
दूसरे दिन फेंके जाएंगे ज्यादा ओवर
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे दिन का खेल सामान्य समय दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. वहीं आज के खेल में 97 ओवर फेंके जाएंगे और कोटा भरने के लिए खेल रात 11 बजे तक बढ़ाया जाएगा. पहले दिन का खेल बारिश के चलते 90 ओवर की जगह 73 ओवर का ही हो सकता है. इस दिन की भरपाई के लिए ये फैसला लिया गया है.