एसओएसई स्कूलों के लिए रोबोटिक्स-ऑटोमेशन का पाठ्यक्रम तैयार करेगा आईआईटी दिल्ली

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन(डीबीएसई) ने वीरवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के आई-हब फाउंडेशन फॉर कोबोटिक्स(आईएचएफसी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत दिल्ली सरकार के स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस(एसओएसई) के लिए रोबोटिक्स और ऑटोमेशन पाठ्यक्रम को तैयार किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से एसओएसई के छात्रों को रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के विभिन्न पहलुओं से प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे छात्र उच्च शिक्षा और विविध करियर पथों पर आगे बढऩे में सक्षम बनेंगे। शिक्षा निदेशक दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हिमांशू गुप्ता ने कहा कि अब स्कूल नियमित विषयों से परे इन कोर्सों को ऑफर करना शुरू कर दें। भविष्य ऐसे योग्य लोगों के लिए सराहनीय होगा जो रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, एमएल, एएल जैसी नई पीढ़ी की प्रौद्योगिकी को सीख कर आगे आएंगे। क्योंकि भविष्य की हर इंडस्ट्री को इनकी जरूरत होने जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसओएसई ने आईएचएफसी को पाठ्यक्रम डिजाइन कर ने के लिए प्रभारी बनाया है। इस अवसर पर आईएचएफसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और आईआईटी दिल्ली प्रो. डॉ. एसके साहा ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि छोटी उम्र से ही छात्रों को सीखने के कौशल दिए जा रहे हैं। जो उन्हें तकनीकि रूप से उन्नत उद्योग क्षेत्र में अधिक कुशल बनाएंगे।

 

 

Check Also

दूसरी बार विश्व रैपिड शतरंज खिताब जीतकर कोनेरू हम्पी ने रचा इतिहास

नई दिल्ली । भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने रविवार को न्यूयॉर्क में इतिहास रचते हुए …