झमाझम बारिश में राहत के साथ ट्रैफिक का जाम

द ब्लाट न्यूज़ । राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से एक तरफ राहत जरूर दिलाई, लेकिन जगह-जगह जलभराव होने, वाहनों के पानी में फंसने से लगे ट्रैफिक जाम से लोगों को कई घंटों तक सड़कों पर जूझना पड़ा। ऊपर से बारिश में डीटीसी बसों व निजी वाहनों के खराब होने से हालात और भी बदतर हो गये।

इन जगह हुआ जलभराव

मुनिरिका गांव, मिंटो रोड रेलवे ब्रिज, बेरी सराय आईआईटी फ्लाईओवर, भैरों रोड रेलवे ब्रिज, छावला बस स्टैंड, धौला कुआं अंडरपास, द्वारका मेट्रो स्टेशन, जखीरा अंडरपास, जहांगीर अथवा डेरी, लॉरेंस रोड, द्वारका अंडरपास, हनुमान सेतु रेलवे ब्रिज, वजीराबाद अथॉरिटी के सामने, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन, लक्ष्मी नगर अंडरपास, दरियागंज, शांतिवन, नारायणा टी-प्वाइंट, बृजपुरी,;खजूरी, भजनपुरा, नंद नगरी, आनंद विहार, जंगपुरा, गोविंदपुरी, मेट्रो स्टेशन, केला घाट जीपीओ, केशव चौक रेलवे ब्रिज, मंगोलपुरी फ्लाईओवर के नीचे, मेहराब नगर, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3, मूलचंद अंडरपास आदि जगह जलभराव की शिकायतें सामने आई।

इन इलाकों में लगा जाम

आइटीओ, आश्रम, आनंद विहार, लाजपतनगर के अलावा, चिल्ला बॉर्डर इलाके में भीषण जाम लग गया। वहीं पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग पर कड़कड़डूमा से लेकर लक्ष्मी नगर और आइटीओ तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मुख्य सड़कों पर जलभराव के अलावा संपर्क मार्गों पर भी पानी भरने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली इलाके में स्थित मिंटो रोड पर जलभराव के चलते सारे वाहन रोक दिए गए। सड़कों पर पानी भरने से ओखला रोड, जामिया नगर, संगम विहार, खानपुर, पुल प्रह्लादपुर, सरिता विहार आदि इलाकों में भी भीषण जाम लगा।

 

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …