आपसी रंजिश में युवक पर हथियार से हमला

द ब्लाट न्यूज़ । बिंदापुर इलाके में आपसी रंजिश में एक युवक ने दूसरे पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। घायल वसीम खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित वसीम खान द्वारका फेस-दो में रहते हैं। वह द्वारका स्थित विधायक कार्यालय में कार्यरत हैं।

वसीम के अनुसार, 28 जून की रात 10 बजे वह जैन पार्क में अपने दोस्त से मिलकर घर लौट रहे थे। रास्ते में निहाल मिल गया। चार-पांच दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। निहाल ने वसीम से कहा कि तुम मेरे बारे में गलत बातें फैलाते रहते हो, यह सही नहीं है। इसे लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। इस बीच वहां निहाल का दोस्त अनस पहुंच गया। अनस को निहाल ने एक नुकीला हथियार दिया, जिससे उसने वसीम पर हमला बोल दिया। वसीम के घायल होने पर आरोपी फरार हो गए।

 

 

Check Also

अमित शाह आज करेंगे ऐतिहासिक पुस्तक ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ का विमोचन

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर …