दिल्ली के विधायकों ने भी माना कि अतिक्रमण मुख्य समस्या

द ब्लाट न्यूज़ । राजनिवास से जुड़े सूत्रों ने गुरुवार को दावा किया है कि दिल्ली के विधायकों ने एलजी के समक्ष माना है कि अतिक्रमण बड़ी समस्या है। विधायकों ने अतिक्रमण हटाने और सरकारी जमीन को मुक्त कराने के अभियान का समर्थन करने की भी बात कही है।

हाल के दिनों में दिल्ली नगर निगम की ओर से अलग-अलग स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर विधायकों द्वारा अभियान का विरोध करने की बात भी कही गई। हालांकि, राजनिवास के सूत्रों का दावा है कि दिल्ली के ज्यादातर विधायकों ने उप राज्यपाल के साथ संवाद में अतिक्रमण को बड़ी समस्या माना है। सूत्रों के मुताबिक कार्यभार संभालने के साथ ही उप राज्यपाल ने विधायकों से संवाद किया और विधायकों के क्षेत्र की मुख्य समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। सूत्रों के मुताबिक 46 विधायकों ने लिखित तौर पर अपने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी उप राज्यपाल को दी है। इसमें से 32 विधायकों ने अतिक्रमण और सरकारी जमीन पर कब्जे को बड़ी समस्या करार दिया है। दिल्ली में भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत पर भी विधायकों ने आवश्यक बताया है।

सूत्रों के मुताबिक उप राज्यपाल ने इस संबंध में जल्द से आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन विधायकों को दिया है। जबकि, विधायकों की ओर से भी इस तरह के अभियान को समर्थन देने की बात कही गई है।

 

 

Check Also

अमित शाह आज करेंगे ऐतिहासिक पुस्तक ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ का विमोचन

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर …