अनाज कारोबारी की दुकान से चोरी करने वाले गिरफ्तार

द ब्लाट न्यूज़ । राजधानी के लाहौरी गेट इलाके में एक कारोबारी की दुकान में सेंध लगाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश वारदात का साक्ष्य मिटाने के लिए दुकान में लगे डीवीआर सिस्टम को भी साथ ले गए थे। पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपये नकदी और तिजोरी बरामद की है।

डीसीपी नॉर्थ डिस्ट्रिक सागर सिंह कलसी के मुताबिक, गत 22 जून को लाहौरी गेट के तिलक बाजार में एक दुकान से लोहे की तिजोरी और सीसीटीवी के डीवीआर सहित 5.40 लाख रुपये चोरी होने की सूचना मिली थी। मुखर्जी नगर स्थित हडसन लेन निवासी अनाज कारोबारी राहुल कुमार ने शिकायत में बताया कि कुछ लोग उनकी दुकान का शटर तोड़कर रुपये और दुकान पर लगे डीवीआर सिस्टम चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण किया, जिसमें तीन संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान राम गणेश के तौर पर की और 28 जून को उसे नया बांस खारी बावली क्षेत्र से पकड़ा गया। इसकी निशानदेही पर उसके दो साथी दिनेश सिंह और कर्ण सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दो आरोपियों का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है।

Check Also

अमित शाह आज करेंगे ऐतिहासिक पुस्तक ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ का विमोचन

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर …