मानसरोवर पार्क में किया गया वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित

 

द ब्लाट न्यूज़ । हिंद केसरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मानसरोवर पार्क शिव मंदिर धर्मशाला में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। संस्था के जनरल सेक्रेटरी बुधराम त्यागी ने बताया कि सभी धर्मों व सभी वर्ग के लोगों को जोड़कर कई वर्षों से संस्था कार्य कर रही है, इस संस्था का उद्देश्य क्षेत्र के बुजुर्गों को एक साथ जोड़ना, उनके सुख-दुख को बांटना व कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलना है। आज वार्षिक आम सभा में कई बुजुर्गों का सम्मान भी किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित संदेश फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सिंह, वैभव त्यागी एडवोकेट व नागेंद्र सिंह एडवोकेट ने बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रवेश शर्मा द्वारा संस्था द्वारा किए गए कार्यों का स्वागत करते हुए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और हमेशा बुजुर्गों के साथ रहने का आश्वासन भी दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष एस.एन गुप्ता, जनरल सेक्रेट्री बुधराम त्यागी, कोषाध्यक्ष वेद पाल, चेयरमैन रामकृपाल त्यागी, आर. एन शर्मा, निरंजन त्यागी रविंद्र मल्होत्रा आदि में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Check Also

अमित शाह आज करेंगे ऐतिहासिक पुस्तक ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ का विमोचन

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर …