मंडावली में किया गया सम्पति कर शिविर का आयोजन

 

द ब्लाट न्यूज़ । मंडावली में पूर्व निगम पार्षद शशि चांदना ने अपने कार्यालय पर सम्पति कर के कैम्प का आयोजन किया। लोगो ने अपने घरों और दुकानों के सम्पति कर जमा करवायें। निगम के अधिकारियों ने लगभग 68 लोगो ने 2लाख राशि के चैक दिए। 43 लोगो को यूपीक नंबर भी दिए। इसमें आरडब्लूए के लोगो ने भी बड़ी मात्रा में सहयोग किया। स्थानीय जनता पूर्व निगम पार्षद शशि चांदना का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विनोद शर्मा, उदय भान वाजपेयी, मोहन चांदना, पंकज जैन, अमन चांदना, रमेश शर्मा भी मौजूद रहे।

 

Check Also

अमित शाह आज करेंगे ऐतिहासिक पुस्तक ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ का विमोचन

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर …