द ब्लाट न्यूज़ । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को वर्ष 2021-22 की दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जिसमें 87.5 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण रहे। पहले 10 स्थान पाने वालों में 77 विद्यार्थी हैं जिनमें 67 लड़कियां और 10 लड़के हैं।
परीक्षा में बैठने वाले 93375 छात्रों में से 78578 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें से 1409 पुन: परीक्षा में बैठे और 9571 विद्याथी उतीर्ण नहीं हो सके। कोरोना महामारी के कारण 2020-21 की इस परीक्षा में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को पदोन्नत किया गया था लेकिन वर्ष 2019-20 में परिणाम 87 प्रतिशत, वर्ष 2018-19 में 60.11 प्रतिशत, वर्ष 2017-18 में 60.79 प्रतिशत और वर्ष 2017-18 में यह 63.39 प्रतिशत रहा था। पहले 10 स्थानों पर सरकारी स्कूलों के 11 जबकि निजी स्कूलों के 66 विद्यार्थी हैं।
एसवीएमएस तातापानी की प्रियंका और मंडी जिले के मॉडल एंग्लो संस्कृत स्कूल की देवांगी शर्मा सहित दो लड़कियों ने 99 परसेंटाइल अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। दोनों ने 700 में से 693 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर एसवीएमएस हटवार बिलासपुर के आदित्य सांख्य हैं, जिन्होंने 692 अंक प्राप्त किए हैं। मंडी जिले के एसवीएमएस मोइयां के अंशुल ठाकुर और ऊना के एमएमएल जलग्रान तबा की सिया शर्मा 691 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष रमेश कुमार सोनी ने बुधवार को धर्मशाला में परिणाम घोषित किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 जमा दो का परिणाम भी 94 परसेंटाइल रहा।