सट्टा रैकेट का भांडाफोड़, अपराधी गिरफ्तार…

द ब्लाट न्यूज़ । शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में एक मकान में चल रहे सट्टा रैकेट का स्पेशल स्टाफ ने भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस संबंध में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक युवक समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 7..52 लाख रुपये के अलावा, 11 पासे, चमड़े की डोली व अन्य सामान बरामद किया है। वसीम उर्फ जानू नामक प्रॉपर्टी डीलर अपने मकान में सट्टा चलवा रहा था। पकड़े गए सभी आरोपितों के अपने-अपने कारोबार हैं। जगतपुरी थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

शाहदरा जिला के डीसीपी आर. सत्यसुंदरम ने बताया कि सोमवार शाम को जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली कि वसीम उर्फ जानू नामक युवक गली नंबर-2, न्यू गोविंदपुरा, गांधी पार्क, कृष्णा नगर में सट्टा रैकेट चला रहा है। फौरन एक टीम का गठन कर मकान पर छापेमारी की गई। पुलिस ने मकान से वसीम उर्फ जानू (32), आदित्य (20), माजिद (34), संतोष (39), हिमांशु (32), जावेद (41), संजय (39), अफजल (38), जाफर खान (43), विराजुद्दीन (40), विवेक (30), संतोष उर्फ शेषनाग (30)7 और सद्दाम खान (23) को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित विवेक यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। बाकी सभी के अपने-अपने कारोबार हैं या यह लोग प्राइवेट नौकरी करते हैं। वसीम पासे से नंबर के आधार पर सट्टा लगवा रहा था। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

 

Check Also

छत के पंखे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Kanpur, ब्यूरो। कानपुर जनपद के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने पंखे में लटक …