द ब्लाट न्यूज़ । सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से पढ़ चुके छात्र भी स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार की दिशा में कार्य कर सकेंगे। स्कूलों में पढ़ाने को लेकर पूर्व छात्रों को प्रेरित किया जाएगा। इस संबंध में विद्यांजलि 2.0 कार्यक्रम के तहत विद्यांजलि वालंटियर अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से परिपत्र जारी किया गया है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूलों की जरूरतों की पूर्ति और उनसे लोगों के जुड़ाव को बढ़ाना है। परिपत्र के अनुसार जिला स्तर पर जरूरतों को पूरा करने के लिए वालंटियर पंजीकरण अभियान को लेकर पहल की जाएगी। पूर्व छात्रों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा सकता है। वालंटियर का पूल गठित होगा। जिससे स्कूलों में संसाधनों का उपयोग उचित और कुशलता के साथ हो। वालंटियर भागीदारी को लेकर जिला, स्कूल सहित दूसरे स्थानों पर रैली होगी। स्कूलों में वालंटियर की भागदीरी को लेकर डीआईईटी स्तर पर नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे। समुदाय के बीच जिला स्तर पर विद्यांजलि मेला होगा। जिसके तहत वालंटियर पंजीकरण कर सकेंगे। साथ ही विद्यांजलि योजना को लेकर जागरूक किया जाएगा।