द ब्लाट न्यूज़ । भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को क्रमश: तीसरे और चौथे तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में देखना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का खेलना तय है जबकि दूसरे तेज गेंदबाजी विकल्पों में सिराज, ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और उमेश यादव शामिल हैं।
अगरकर ने कहा, ‘‘सिराज ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती चार टेस्ट खेले थे। उसके प्रदर्शन में काफी निखार आया है और उसे बाहर करने की कोई वजह नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शार्दुल आठवें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेता है और सीमर्स की मददगार विकेट पर वह काफी प्रभावी रहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इन दोनों को टीम में होना चाहिये वरना पुछल्ले बल्लेबाजों की सूची लंबी हो जायेगी। चार तेज गेंदबाजों को चुनने पर शार्दुल की संभावना लगती है।’’
अगरकर ने कहा कि आईपीएल में खराब प्रदर्शन का असर भारतीय टीम में सिराज के चयन पर नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल की तुलना इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट से नहीं की जा सकती। पिछले 12 महीने में टेस्ट क्रिकेट में उसका प्रदर्शन देखो। गेंद पुरानी होने पर वह लंबे स्पैल डाल सकता है और उसके पास रफ्तार भी है। वह तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में नहीं हुआ तो मुझे हैरानी होगी।’’