गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य स्पेनिश क्लब के साथ अभ्यास करेंगे

द ब्लाट न्यूज़ । गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सत्र से पहले अपनी तैयारी के तहत मार्बेला एफसी के साथ अभ्यास के लिए स्पेन जाएंगे। पिछले आईएसएल में एससी बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले इस गोलकीपर ने 2020-21 सत्र में गोल्डन ग्लव पुरस्कार जीता था। भट्टाचार्य ने आईएसएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं एक महीने के लिए स्पेन में मार्बेला जा रहा हूं। मैं मार्बेला एफसी क्लब के साथ अभ्यास करूंगा। मैंने उनके गोलकीपिंग कोच के साथ बात की। उन्होंने मेरे प्रशिक्षण के कुछ वीडियो क्लिपिंग देखने के बाद मुझे वहां आने की मंजूरी दे दी।’’

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …