30 फीसदी परीक्षण शुल्क कम होने से छात्र नाखुश

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली विश्वविद्यालय का यूनिवर्सिटी साइंस इंस्टुमेंटेशन सेंटर ने सैंपल जांच के लिए निर्धारित शुल्क में 30 फीसदी की कमी की है। लेकिन छात्र इससे नाखुश हैं। ज्ञात हो कि छात्र इसके विरोध में कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। हालांकि छात्र अब भी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है शुल्क लिया ही क्यों जा रहा है। 30 फीसदी कम फीस होने के बाद भी हमें शुल्क तो देना पड़ेगा। यह छात्रों के ऊपर लादा जा रहा है। बार-बार सैंपल जांच करने के कारण शुल्क कम ही सही लेकिन देना तो पड़ेगा।

Check Also

इस राज्य में बंपर निकली कॉन्सटेबल की नौकरियां…

Jobs 2024: वेस्ट बंगाल में कॉन्सटेबल के बंपर पदों पर भर्ती निकली है. ये वैकेंसी …