द ब्लाट न्यूज़ । नजफगढ़ थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पिकेट लगाकर वाहनों की जांच के दौरान आरोपी यशपाल और दीपक के पास से चाकू और मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 जून की रात 11:30 बजे पेट्रोलिंग टीम को इन दोनों के बारे में सूचना मिली थी। यह दोनों चोरी की बाइक पर सोम बाजार की तरफ से ओल्ड खैरा रोड पर आ रहे थे। सूचना के बाद पेट्रोलिंग टीम ने बेरिकेडिंग लगाकर जांच शुरू की। कुछ देर बाद बाइक पर बदमाश आए। पुलिस ने इनका पीछाकर इन्हें पकड़ लिया। आरोपी यशपाल और दीपक दोनों दौलतपुर गांव के रहने वाले हैं।
The Blat Hindi News & Information Website